अमर जवान ज्योति ( Amar Jawan Jyoti ) | Amar Jawan Jyoti ka Mahatva

Amar jawan jyoti

 

  • अमर जवान ज्योति पिछले 5 दशकों से नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर प्रज्वलित थी जो अब पास स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की ज्योति में मिला दी गई है।

  • 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की याद में अमर जवान ज्योति को जलाने का निर्णय लिया गया था। इस युद्ध में भारत के 3843 सैनिक शहीद हुए थे।

  • यह ज्योति इंडिया गेट के नीचे काले रंग के स्मारक पर प्रज्वलित थी जिस पर अमर जवान लिखा है।

  • इस स्मारक के चारों कोनों पर 4 लौ हैं जिनमें से एक हमेशा प्रज्वलित रहती है। बाकी तीनों लौ को गणतंत्र दिवस तथा स्वतंत्रता दिवस पर प्रज्वलित किया जाता है।

  • अमर जवान ज्योति पर हर समय थल सेना, वायु सेना और नौसेना के जवान तैनात रहते हैं।

  • इस स्मारक पर एक L1A1 रायफल रखी है जिस पर एक सैनिक हेलमेट लगा है।

  • अमर जवान ज्योति का उद्घाटन 26 जनवरी 1972 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था।

  • इस ज्योति को प्रज्वलित करने में पहले एलपीजी ( LPG ) का इस्तेमाल होता था लेकिन 2006 के बाद से सीएनजी ( CNG ) का प्रयोग होने लगा।

  • प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति तथा तीनों सेनाओं के प्रमुख अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते थे। अब श्रद्धांजलि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर अर्पित की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें